Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में भीषण हादसाः वाराणसी में चलते ट्रक में घुसी कार, आठ की मौत

यूपी में भीषण हादसाः वाराणसी में चलते ट्रक में घुसी कार, आठ की मौत

By Rakesh 

Updated Date

वाराणसी। यूपी के वाराणसी जिले के सुरही गांव में बुधवार भोर में करीब 4.30 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर घायल हो गया। सभी मृतक पीलीभीत के निवासी थे।

पढ़ें :- Varanasi में 4 साल की मासूम से हुआ दुष्कर्म, पिता के दोस्त ने दिया घटना को अंजाम

सभी मृतक पीलीभीत जिले के रहने वाले थे

हादसा तब हुआ जब सुरही गांव में कार आगे चल रहे ट्रक के पीछे जा घुसी। दुर्घटना में कार के परखचे उड़ गए। कार सवार काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर पीलीभीत लौट रहे थे। हादसे में मात्र आठ साल का बच्चा बचा है,जिसकी हालत काफी गंभीर है। मृतक पीलीभीत जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरनगर गांव के रहने वाले थे। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

मृतकों की पहचान विपिन यादव (32), गंगा देवी (48), महेंद्र पाल (43), चंद्रकाली (40), दामोदर प्रसाद (35), निर्मला देवी (32), राम भजन (55) व अमन (24) के रूप में हुई है। हादसे में आठ वर्षीय बालक शांतिस्वरूप की हालत गंभीर बताई जा रही है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री योगी ने वाराणसी में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के लिए निर्देशित किया है।

पढ़ें :- वाराणसी : 5 साल बाद जेल भेजा गया दाऊद का गुरु सुभाष ठाकुर, BHU में था एडमिट
Advertisement