गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज के पास हुए भीषण सड़क हादसे में दो की मौत हो गई। जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब हाइवे किनारे खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार कार घुस गई।
पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार
कारसवार गोरखपुर से लौट रहे थे वाराणसी
वाराणसी जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के गनेशपुर निवासी निशा श्रीवास्तव ( 42), शशिबाला (65), दीक्षा श्रीवास्तव (40), अर्पणा श्रीवास्तव (17) पिता आशुतोष श्रीवास्तव निवासी चोलापुर और मन्नू श्रीवास्तव (13) पिता मनोज श्रीवास्तव निवासी रोहनिया थाना के किशोरीपुर गांव, सत्यम (37) निवासी गनेशपुर कार से गोरखपुर गए थे। वहां से सभी लौट रहे थे।
इस दौरान महराजगंज के पास हाइवे के किनारे खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार कार घुस गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने निशा श्रीवास्तव और शशिबाला को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। इधर हादसे के बाद सड़क किनारे खड़े ट्रक को चालक लेकर फरार हो गया।
इस संबंध में कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों शवों को मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है। घायलों का उपचार चल रहा हैं। परिजनों को सूचना दे दी गई हैं। परिजनों के आने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।