नई दिल्ली, विकास आर्य। कार चलाना भला किसे पंसद नहीं होगा। कार आपको सर्दी और गर्मी दोनोंं से बचाती है। इसके साथ ही आपके सफर को आरामदायक भी बनाती है। लेकिन यदि इसकी सही देखरेख ना की जाए तो यही कार आपके लिए मुसीबत भी बन सकती हैं। इसलिए आप इसकी सर्विसिंग में अतिरिक्त खर्चों से बचना चाहते हैं तो आपको कुछ टिप्स को अपनाना होगा।
पढ़ें :- Elon Musk on India: “भारत बहुत ही आकर्षक बाज़ार है, लेकिन...” - जानिए SpaceX और Tesla CEO की पूरी बात
इसी कड़ी में आज हम आपको उन बातों के बारे में बताने वाले हैं, जिनको फॉलो करके आप कार की सर्विसिंग के ऊपर आने वाले अतिरिक्त खर्चे को कम कर सकते हैं। इसके लिए आपको समय समय पर अपनी कार की देख रेख करनी होगी। ऐसा करने पर आपकी कार की हेल्थ भी ठीक रहेगी और उसमें किसी प्रकार की दिक्कत भी नहीं आएगी। इसी सिलसिले में आइए जानते हैं कार की देखभाल करने के तरीकों के बारे में –
संभलकर करें ड्राइविंग
ऑयलिंग पर रखें नजर
पहियों के एयर प्रेशर पर भी दें ध्यान
पहिए की कम हवा पर कार को ड्राइव करना काफी खतरनाक है। अगर आप कम हवा पर कार को ड्राइव करते हैं, तो इसका बुरा असर कार की माइलेज पर पड़ेगा। इसके अलावा टायर भी खराब होते हैं। ऐसे में आपको समय समय पर पहिए की हवा को चेक करते रहना चाहिए।