Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः मिर्जापुर में निलंबित पीएसी सिपाही के खिलाफ मुकदमा, छेड़खानी के आरोप पर हुई कार्रवाई

यूपीः मिर्जापुर में निलंबित पीएसी सिपाही के खिलाफ मुकदमा, छेड़खानी के आरोप पर हुई कार्रवाई

By Rakesh 

Updated Date

मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर जिले में निलंबित पीएसी के सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह कार्रवाई महिला की शिकायत पर की गई है। सिपाही को छेड़खानी मामले में निलंबित किया गया था।

पढ़ें :- संभल सांसद बर्क पर गिरफ्तारी की तलवार ! मीटर रीडिंग कई महीनों से जीरो, बिजली चोरी पर 1.91 करोड़ का जुर्माना

एक महिला ने रविवार को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी 8 वर्षीय पुत्री के साथ उसके पति के दोस्त ने अश्लील हरकत की है। बताया कि उसके पति का दोस्त पीएसी में आरक्षी है। तहरीर पर कटरा कोतवाली पुलिस ने आरक्षी सुधीर कुमार निवासी सरायमीर आजमगढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया।

एसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरक्षी सुधीर कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हिरासत में लिया है। आरक्षी सुधीर कुमार पीएसी से निलंबित है।

Advertisement