हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) ने अपने टैलेंट के दम पर खूब नाम कमाया है। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेरा है। हालांकि, सपना चौधरी अक्सर विवादों में आ जाती हैं और एक बार फिर उनका नाम चर्चाओं में आया है। दरअसल, सपना चौधरी के परिवार पर उनकी भाभी ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया और केस दर्ज करवाया है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि सपना चौधरी की भाभी का कहना है कि ससुरालवालों की मांग ना पूरी करने पर उनका उत्पीड़न किया गया है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सपना चौधरी की भाभी ने अपनी सास नीलम और अपने पति करण के खिलाफ दहेज प्रताड़ना सहित कई धाराओं में हरियाणा के पलवल के महिला थाने में मामला दर्ज कराया है। सपना चौधरी की भाभी ने अपने ससुरालवालों पर क्रेटा गाड़ी मांगने, मारपीट और यौन शोषण का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जब ससुरालवालों की मांग पूरी नहीं हुईं तो उनके साथ मारपीट और यौन शोषण करना शुरू कर दिया। वही, दूसरी तरफ सपना चौधरी या उनके परिवार की तरफ से इस मामले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
सपना चौधरी की भाभी ने अपनी शिकायत में कहा, ‘मेरी साल 2018 में दिल्ली के नजफगढ़ निवासी करण से हुई थी। शादी के समय मेरे परिवार ने काफी सोना दिया और शादी के दौरान कई लाख रुपये खर्च किए गए। जब मैंने बेटी को जन्म दिया तो उनके परिवार ने 3 लाख रुपये, चांदी और नए कपड़े दिए लेकिन सपना का परिवार कार की मांग करता रहा। जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने मुझे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। सपना चौधरी के भाई और मेरे पति करण मुझे नशे की हालत में पीटा और मेरा यौन उत्पीड़न किया।’