Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. चंदा कोचर और दीपक कोचर को CBI ने धोखाधड़ी के मामले में किया गिरफ्तार, पूरी डिटेल

चंदा कोचर और दीपक कोचर को CBI ने धोखाधड़ी के मामले में किया गिरफ्तार, पूरी डिटेल

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

ICICI Bank की पूर्व CEO चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने यह गिरफ्तारी वीडियोकॉन- आईसीआईसीआई बैंक धोखाधड़ी का केस में दर्ज हुआ है

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

बता दें आईसीआईसीआई बैंक ने वीडियोकॉन समूह को लगभग 3,250 करोड़ रुपये का लोन देने में कथित तौर पर अनियमितताएं की थीं, जब यह फ्रॉड हुआ था तब चंदा कोचर बैंक की सीईओ थीं।

इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने फरवरी 2019 में आपराधिक मुकदमा दर्ज किया था. इसके तहत ही उन पर कार्रवाई की गई थी। चंदा कोचर पर भेदभाव और वीडियोकॉन समूह को लाभ पहुंचाने के आरोप हैं ।

सीबीआई ने चंदा कोचर, उनके पति और वीडियोकॉन समूह के वेणुगोपाल धूत के साथ-साथ नूपावर रिन्यूएबल्स, सुप्रीम एनर्जी, वीडियोकॉन इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड को आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम से संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत दर्ज प्राथमिकी में आरोपी के रूप में दर्ज किया था।

फोर्ब्स मैग्जीन की ‘दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं’ की सूची में शुमार रह चुकीं चंदा कोचर ने 1984 में बतौर ट्रेनी आईसीआईसीआई बैंक ज्वाइन किया था। 2009 में चंदा कोचर को बैंक का सीईओ और एमडी बनाया गया था।

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
Advertisement