Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ः बीजापुर में नक्सलियों ने जवानों के वाहन पर किया आईईडी ब्लास्ट, नौ जवान शहीद

छत्तीसगढ़ः बीजापुर में नक्सलियों ने जवानों के वाहन पर किया आईईडी ब्लास्ट, नौ जवान शहीद

By HO BUREAU 

Updated Date

naxalite

बीजापुर। बीजापुर के कुटरू मार्ग में नक्सलियों ने जवानों के वाहन पर आईईडी ब्लास्ट कर दिया, जिससे नौ जवान शहीद हो गए हैं। जबकि कई जवान घायल हैं। जवान नक्सल ऑपरेशन से वापस लौट रहे थे, इस दौरान कुटरु मार्ग में नक्सलियों ने घात लगाकर आईईडी ब्लास्ट कर दिया। बस्तर आईजीपी सुंदरराज पी ने नौ जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः सड़क हादसे में दो की मौत, आठ गंभीर, ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर

बताया जा रहा है कि लगभग तीन किलो का आईईडी विस्फोटक था जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए। जवान पंखाजूर में नक्सल ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद वहां से लौट रहे थे।

फोर्स ने पखांजूर ऑपरेशन में रविवार को पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया था। इसके बाद सोमवार को जवान लौट रहे थे। इस दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर आईईडी विस्फोट कर वाहन को उड़ा दिया। हादसे के बाद छह से ज्यादा वाहनों में अतिरिक्त बल मौके पर भेजा गया।

Advertisement