Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलियाः मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़ा की जांच करने पहुंचे निदेशक समाज कल्याण

बलियाः मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़ा की जांच करने पहुंचे निदेशक समाज कल्याण

By Rakesh 

Updated Date

बलिया। बीते दिनों मनियर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह मे फर्जीवाड़ा आने के मामले में निदेशक समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश कुमार प्रशांत बलिया पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह जो मनियर में अभी ब्लॉक है वहां पर सामूहिक विवाह हुआ था उसमें कुछ अपात्रों का नाम आ गया था जिनका शादी करवा गया था उन्हीं के जांच करने के लिए हम लोग यहां पर आये हुए हैं।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

अभी  जांच प्रचलित है यह जो अपात्रों की संख्या है 200 से ऊपर की जानकारी मिल रही है।व्यवस्था यह है कि शादी के लिए आवेदन होने के पश्चात उसका सत्यापन करवाने के लिए सहायक समाज कल्याण अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा समाज कल्याण अधिकारी के यहां भेजा जाता है।

उसके उपरांत समाज कल्याण अधिकारी द्वारा सत्यापन करने के बाद ही शादी करवाते हैं। सत्यापन मे लापरवाही हुई है। जिन्होंने सत्यापन किया था सहायक खंड विकास अधिकारी वीडियो पंचायत निलंबित कर दिया गया है। इसमें आठ लोग बिचौलिए है उनको भी गिरफ्तार किया गया है। अभी और ब्लॉक में भी जांच चल रही है। वहां पर भी जैसे-जैसे सूचना मिलेगी, रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement