लखनऊ। अयोध्या श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का आज बुधवार को लखनऊ के एसजीपीजीआई में 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। आचार्य सत्येंद्र दास को 3 फरवरी के दिन ब्रेन हेमरेज के बाद गंभीर हालत में लखनऊ PGI के न्यूरोलॉजी वार्ड के HDU में भर्ती कराया गया था। उनके निधन से अयोध्या के मठ मंदिरों में शोक की लहर है।
पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?
बता दें आचार्य सत्येंद्र दास को 3 फरवरी को ब्रेन हेमरेज के बाद गंभीर हालत में लखनऊ PGI के न्यूरोलॉजी वार्ड के HDU में भर्ती कराया गया था। हाल ही में PGI ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया था कि सत्येंद्र दास को मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी गंभीर बीमारियों हैं।
ब्रेकिंग लखनऊ
अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का निधन
87 साल की उम्र में लखनऊ PGI में ली आखिरी सांस
पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई
3 फरवरी को ब्रेन हैमरेज के बाद अयोध्या से लखनऊ रेफर किये गए थे सत्येंद्र दास #BreakingNews #latestnews #ayodhyanews #Ayodhya #SatyendraDas #Rammandir pic.twitter.com/jy3xVWWtSO
— India Voice (@indiavoicenews) February 12, 2025
आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य प्रदीप दास ने बताया कि लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के पीजीआई में आज सुबह करीब 8 बजे उनका निधन हुआ है। उनका पार्थिव शरीर PGI से अयोध्या लाया जा रहा है। उनके पार्थिव शरीर को अयोध्या लेकर शिष्य निकल चुके हैं। अंतिम संस्कार कल 13 फरवरी को अयोध्या के सरयू नदी के किनारे होगा।
बता दें आचार्य सत्येंद्र दास करीब 33 वर्षों से वे राम मंदिर के मुख्य पुजारी के तौर पर काम कर रहे थे। प्रभु रामलला की सेवा में उन्होंने अपना पूरा जीवन दिया। रामलला के नए मंदिर में भी मुख्य पुजारी की भूमिका आचार्य सत्येंद्र दास निभाते रहे। राम मंदिर ट्रस्ट से उन्हें सैलरी भी दी जाती थी।