मीरजापुर। यूपी के मिर्जापुर जिले में आमघाट गांव में पेड़ से गिरे आम बिनने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। मारपीट में कई लोग घायल हो गए। एक की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। पड़री थाना क्षेत्र अंतर्गत आम घाट गांव में पेड़ से गिरे आम को बिनने को लेकर विवाद हो गया।
पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार
एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया जिसमें कई लोग घायल हो गए घायलों में महिलाएं भी शामिल है। एक घायल की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। घायल पीड़ित ने बताया कि हमारे घर के बच्चे पेड़ से गिरे आम को जमीन से उठा रहे थे। इस दौरान वहीं रहने वाले दबंग लोगों ने बच्चों को मारना-पीटना शुरू कर दिया। जब हमने विरोध किया तो हम लोगों को भी मारा गया है। मारपीट में पांच लोग घायल हो गए हैं।