Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. चीन में कोविड का तांडव, भेड़-बकरियों की तरह मर रहे हैं इंसान; अस्पतालों में मरीजों की खचाखच भीड़- देखें वीडियो

चीन में कोविड का तांडव, भेड़-बकरियों की तरह मर रहे हैं इंसान; अस्पतालों में मरीजों की खचाखच भीड़- देखें वीडियो

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Coronavirus Cases in China Today: चीन में कोविड का प्रकोप, तांडव मचा रहे कोरोना वायरस के खतरे की आहट अब दुनिया भर में सुनाई देने लगी है अब भारत भी अलर्ट मोड पर है. चीन में कोरोना वायरस ने इस कदर हाहाकार मचा रखा है कि अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी है, पैर रखने की जगह नहीं मिल रही और दवाइयों के लिए लंबी कतारें लग रही हैं. चीन में कोराना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए सब-वैरिएंट्स से संबंधित संक्रमण के मामलों में काफी वृद्धि देखी जा रही है. चीन मुख्यत: अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रॉन स्वरूप के दो उपस्वरूपों-बीए.5.2 और बीएफ.7 से प्रभावित है. चीन में कोरोना का कहर किस कदर भयावह है, सोशल मीडिया पर अस्पतालों में बदहाली के तमाम वीडियो और फोटोज से यह देखा जा सकता है.

पढ़ें :- पांच साल में सात बार.... छूटे न टीका एक भी बार

आपको बता दें कि, चीन के अस्पतालों में मरीजों के लिए अब जगह नहीं बची है. अस्पतालों में कोरोना मरीजों की खचाखच भीड़ है. बैठने तक की जगह नहीं बच पा रही है. कोरोना ने चीन को इस कदर तबाह किया है कि मरीज और लाश एक ही रूम में घंटों पड़े रहते हैं. अस्पतालों में बेड नहीं है, मरीजों को शव के पास ही जमीन पर ही इलाज करवाने को मजबूर होना पड़ रहा है. श्मशान घाटों पर भी डेड बॉडी के अंतिम संस्कार के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक ही कमरे में मरीज भी हैं और कोरोना से मरने वालों के शव भी.

पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में रियल टाइम मॉनिटरिंग और जवाबदेही का राष्ट्रीय मानक स्थापित कर रहा डिजिटल सिस्टम

यह वीडियो शेडोंग का बताया जा रहा है जहां 16 दिसंबर को मर्चेंट्स बैंक ने अपने प्रबंधन में चूक की. जब निवेशकों ने अपने अधिकार मांगे तो पुलिस ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर उन्हें पीटा.

इस वीडियो में जो धुआं उठता दिख रहा है वो बीजिंग के बाबाओशान शवदाह गृह का है. ब्लॉगर जेनिफर जेंग का दावा है कि बीजिंग में जितने भी शवदाह गृह हैं वे 24 घंटे चल रहे हैं, फिर भी इनके सामने कतारें लगी हैं.

पढ़ें :- टीबी इलाज में बड़ी खोज: IIT बॉम्बे ने बताया दवाओं को धोखा देने की पूरी प्रक्रिया
Advertisement