लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास गुटके सुप्रीमो जमुई सांसद चिराग पासवान बीते दिन अपने लोकसभा क्षेत्र में पहुंचे थे। वहां उन्होंने सिकंदरा के गांव में एक यज्ञ में भाग लिया था। इस दौरान लोजपा प्रमुख ने पत्रकारों से बातचीत की, उन्होंने कहा कि इफ़्तार के दौरान किस की दूरियां किस की नज़दीकियां बदलेगी यह तो वक्त बताएगा। लेकिन हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पैदल चलकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के इफ़्तार में आते हैं यह बात बहुत कुछ संकेत देती है।
पढ़ें :- पटना में BSSC के छात्रों पर लाठी चार्ज, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ कर पीटा
आगे चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की सियासत में बड़ा फेरबदल जल्दी होगा। जिस तरीके से गठबंधन के दलों में आपसी विरोधाभास है वह खुलकर सामने आने लगा है। पीएम मोदी के कार्यक्रम में सभी मुख्यमंत्री जाते हैं चाहे वह पक्ष के हो या विपक्ष के हो। लेकिन हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके कार्यक्रम में नहीं जाते हैं। पैदल चलकर विपक्ष के नेता के घर सइफ़्तार पार्टी में जरूर जाते हैं। उनका सीएम पहले अपनी कुर्सी बचाने का प्रयास कर रहे हैं। आज के समय में सुगबुगाहट है कि भाजपा अपना मुख्यमंत्री देना चाहती है। तो नीतीश कुमार के पास अपनी कुर्सी बचाने का जो विकल्प है वह लगातार उसे तलाशने की कोशिश कर रहे हैं।
वर्तमान में चल रहे मुद्दों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि, कॉमन सिविल कोड, जनसंख्या नियंत्रण कानून, विशेष राज्य का दर्जा, लाउडस्पीकर, जातीय जनगणना सिर्फ जनता को भटकाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं। इन मुद्दों को लेकर गठबंधन के दोनों मुख्य दलों भाजपा व जदयू में विरोधाभास है। लेकिन कौन सा मुद्दा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटा देगा यह तो वक्त बताएगा। लेकिन सच यह है कि गठबंधन की सरकार में सब कुछ ठीक नहीं है।