Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजस्थान
  3. चित्तौड़गढ़: आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत, चार लोग झुलसे

चित्तौड़गढ़: आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत, चार लोग झुलसे

By Rajasthan Bureau@indiavoice.co.in 

Updated Date

खेत में काम कर रहे थे: पुलिस उपाधीक्षक कुमावत ने विवरण दिया

पढ़ें :- राजस्थान में अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए नया कड़ा कानून, आजीवन कारावास तक सजा का प्रावधान

चित्तौड़गढ़ में बारिश के मौसम में खेत में काम कर रहे थे। पुलिस उपाधीक्षक कुमावत ने बताया कि दोपहर भून्जर कला निवासी चतरु, पैमा, सोहनलाल, देवीलाल, गुलीराम, रूपलाल, भोजुलाल आदि लोग खेत में कृषि कार्य कर रहे थे। सुबह से ही मौसम खराब था और लगातार तेज गर्जना के साथ बारिश हो रही थी। बारिश के चलते खेत में काम कर रहे सभी लोग खेत में ही एक पेड़ के नीचे आकर खड़े हो गए।

आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत, चार लोग झुलसे

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि इसी दौरान तेज गर्जना के साथ ही आकाशीय बिजली गिरी। इस हादसे में 40 वर्षीय चतरू, 60 वर्षीय पेमा और 35 वर्षीय सोहनलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ काम कर रहे देवीलाल, गुलीराम, रूपलाल, भोजूलाल झुलस गए। सभी घायल और मृतकों को रावतभाटा के उपजिला चिकित्सालय लाया गया।

पढ़ें :- प्रधानमंत्री 9 दिसंबर को राजस्थान और हरियाणा का करेंगे दौरा, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करनाल के मुख्य परिसर की रखेंगे नींव
Advertisement