मुरादाबाद। मुरादाबाद के टीएमयू में शुक्रवार को पांचवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या का प्रयास करने वाली छात्रा की शनिवार को मौत हो गई। दुखद समाचार सुनकर सहपाठी शोक में डूब गए। मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले के नगनिया की रहने वाली करुणा विश्वकर्मा (20) टीएमयू के ओल्ड गर्ल्स हास्टल में रहती थी। उसी कमरे में तीन अन्य छात्राएं भी रहती हैं।
पढ़ें :- UP: फतेहपुर में चलती बस से कंडक्टर ने छात्रों को धकेला, कुचलने से एक की मौत, परिजनों ने लगाया जाम
बीटेक मेकैनिकल प्रथम वर्ष की छात्रा करुणा ने शुक्रवार को परीक्षा दी। दिन में 11.30 बजे पेपर खत्म होने के बाद वह कॉलेज की पांचवीं मंजिल पर टहलने लगी। आयुषी ने जब कमरे में देखा तो वहां करुणा का सुसाइड नोट मिला। जब तक आयुषी यह जानकारी विश्वविद्यालय प्रबंधन को देती, तब तक करुणा पांचवीं मंजिल से कूद चुकी थी।
टीएमयू के मीडिया प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि करुणा पांचवीं मंजिल की खिड़की से कूदी थी। उसके परिवार को सूचना दे दी है। सुसाइड नोट पुलिस को सौंप दिया है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पाकबड़ा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से नमूने लिए हैं।