Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंडः चमोली हादसे में हताहत लोगों के परिजनों से मिले सीएम धामी, हुएं  भावुक, कहा- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

उत्तराखंडः चमोली हादसे में हताहत लोगों के परिजनों से मिले सीएम धामी, हुएं  भावुक, कहा- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

By Rajni 

Updated Date

चमोली। चमोली हादसे में हताहत लोगों के परिजनों से मिलकर सीएम धामी भावुक हो गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली हादसे में हताहत होमगार्ड जवानों को श्रद्धांजलि दी। शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए सीएम ने हर संभव मदद का भरोसा दिया।

पढ़ें :- उत्तराखंडः मसूरी में कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार, कहा- तय समय में कार्य न होने पर कार्रवाई के लिए रहें तैयार

कहा कि दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की जाएगी और  दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को चमोली पहुंचे। चमोली हादसे में हताहत लोगों के परिजनों से मिलकर मुख्यमंत्री काफी भावुक नजर आएं। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

पुलिस मैदान में मृत होमगार्ड जवानों को दी श्रद्धांजलि 

पुलिस मैदान गोपेश्वर में मुख्यमंत्री ने चमोली हादसे में हताहत होमगार्ड के तीनों जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित करते हुए नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये बहुत हृदयविदारक घटना है। हम ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि इस घटना में जो हताहत हुए हैं उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

राज्य सरकार की तरफ से मुआवजा , इलाज आदि से संबंधित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि 19 जुलाई को नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर करंट फैलने से 16 लोगों की जान चली गई थी। जबकि कई झुलस गए थे।

पढ़ें :- पेपर लीक मामले में CM योगी का सख्त ACTION, सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द, 6 महीने के अंदर होगी दोबारा परीक्षा, STF करेगी जांच
Advertisement