उत्तरकाशी। उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिक पुष्कर सिंह ऐरी के टनकपुर चंपावत स्थित आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द उनका बेटा टनल से सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।
पढ़ें :- चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित, जानिए पूरी जानकारी
इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने परिजनों को श्रमिकों को बाहर निकालने हेतु केंद्रीय एजेंसी एवं प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी। बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन को 15 दिन बीत चुके हैं।
ऐसे में सीएम धामी श्रमिकों के परिजनों का हौसला बढ़ाने का काम कर रहे हैं। वहीं सीएम धामी के निर्देश पर उत्तरकाशी सिल्कयारा पहुंचे परिजनों के रहने, खाने और मूलभूत सुविधाओं का खर्च भी प्रशासन द्वारा उठाया जा रहा है।