हिसार। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने हिसार और फ़तेहाबाद का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहरलाल प्रदेश को 2,024 करोड़ की सौग़ात दी । जबकि 740 करोड़ से अधिक की 75 परियोजनाओं का उद्घाटन किया । इसके अलावा 1374 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली 78 परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में 3 मार्च को कांग्रेस की जनसंदेश रैली, ऐतिहासिक भीड़ उमड़ने का दावा
185 करोड़ से अधिक के बनने वाले बुढलाढ़ा से फ़तेहाबाद- भट्टू-भादरा तक के रोड के विस्तारीकरण का भी शिलान्यास किया। सीएम ने 87 करोड़ से अधिक राशि के पानीपत में देव कॉलोनी और बरसत रोड पर बनने वाले STP का उद्घाटन किया। रेवाड़ी में 83 करोड़ की लागत से बनने वाले 4 लेन के ROB की आधारशिला रकई।
इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 75 करोड़ से अधिक राशि से बनने वाले सनौली- पानीपत रोड का सुदृढ़ीकरण होगा। 62 करोड़ की लागत से सोनीपत में सीवरेज व्यवस्था की परियोजना का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर 60 करोड़ से अधिक की लागत से जींद विश्वविद्यालय में टीचिंग ब्लॉक की आधारशिला रखी। फ़तेहाबाद से भूना से मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक साथ 59 अमृत सरोवर परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया।