बिहार विधानसभा का दूसरा दिन भी हंगामे से भरा हुआ है. सदन की कार्रवाई शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने छपरा में जहरीली शराब से मौत के मामले को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. सदन में विपक्ष के हंगामे से नीतीश कुमार आगबबूला हो गए. उन्होंने बीजेपी विधायकों को ही शराबी कह दिया. उन्होंने कहा कि तुम लोग ही शराब बिकवाते हो. तुम लोग शराबी हो. अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कितना हल्ला करोगे. इसके बाद वो उठकर चले गए. दरअसल, विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने छपरा में जहरीली शराब से हुई सात लोगों की मौत के मद्देनजर राज्य सरकार के शराबबंदी पर सवाल उठाया. इसी को लेकर बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया. बीजेपी विधायकों को हंगामा करते देख नीतीश कुमार को गुस्सा आ गया.
पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़
बीजेपी ने की सीएम से माफी की मांग
सीएम नीतीश कुमार की भाषा को बीजेपी ने अमर्यादित बताकर हंगामा शुरू कर दिया है.बीजेपी का कहना है कि जब तक नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का माइक सदन में बंद करने के मामले में सीएम नीतीश कुमार माफी नहीं मांगते, सदन नहींं चलने देंगे. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा, “नशाबंदी को लागू करने के तरीके को और बेहतर करने की जरूरत है. इसके बाद सदन की कार्रवाही फिर से शुरू और प्रश्वकाल चला. विधान परिषद में बीजेपी के नेता नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग को लेकर डटे हुए हैं.