CM Yogi Adityanath in Mainpuri: नेताजी मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी में लोकसभा उपचुनाव 2022 के लिए जनसभा में संबोधन शुरू किया. उन्होंने महात्मा वेद व्यास, महात्मा विदुर या महात्मा श्रृंगी आदि सभी महात्माओं का नमन किया उसके बाद मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद समाजवादी पार्टी और सैफई परिवार पर जमकर निशाना साधा.
पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी
‘नेताजी के आशीर्वाद से जीते सपाई दुर्ग’
मुख्यमंत्री ने कहा कि नेताजी ने 2019 में संसद में कहा था कि 2019 के बाद जो भी चुनाव होंगे तो उन्होंने कह दिया था कि आएगी तो भाजपा ही। ये उनके आशीर्वाद का ही परिणाम था कि आजमगढ़ और रामपुर में भाजपा प्रत्याशी विजयी हुए थे. एक बार फिर नेताजी का सपना साकार होने जा रहा है कि जीतेगी तो भाजपा ही. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को नया इतिहास बनाने का मौका मिल रहा है. मैनपुरी लोकसभा को भाजपा की झोली में डालिए। विकास के मामले में कोई भेदभाव नहीं होगा.
शिवपाल यादव पर साधा निशाना
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चाचा शिवपाल यादव की हालत पेंडुलम जैसी हो गई है. पहले बैठने के लिए हत्था मिला था. समाजवादियों का चरित्र परिवारवादी है. मैनपुरी किसी परिवार की विरासत नहीं बन सकती है. भाजपा के नेतृत्व में बहुत ही सूझबूथ से रघुराज सिंह शाक्य को प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने जनता से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की.
पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा
बता दें कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव 2022 के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ये पहली जनसभा थी.भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य के समर्थन में जनसभा करने के लिए सीएम पहुंचे थे.