उत्तर प्रदेश, 26 जून 2022। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के हैलिकॉप्टर की अचानक इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जानकारी मिली है कि उनके हेलिकॉप्टर से पक्षी टकरा गया था, इस वजह से सुरक्षा के चलते उनके हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फिलहाल सीएम योगी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इसके बाद सीएम स्टेट प्लेन के द्वारा लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में रियल टाइम मॉनिटरिंग और जवाबदेही का राष्ट्रीय मानक स्थापित कर रहा डिजिटल सिस्टम
उड़ान के करीब 20 मिनट बाद ही टकराया पक्षी
– 8.55 सुबह – सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के सर्किट हाउस से पुलिस लाइन हेलिपैड के लिए निकले।
– 9.10 सीएम पर हेलीपैड से लखनऊ के लिए हुए रवाना।
– 9.16 पर पक्षी टकराने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया।
पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में
– 9.20 पर वापस सर्किट हाउस पहुंचे।
– 10.30 इसके बाद सीएम स्टेट प्लेन से रवाना होने के वाराणसी एयरपोर्ट के लिए निकले।
#BreakingNews : CM योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग हुई.
पक्षी से टकराने के बाद हेलीकॉप्टर को नीचे उतारना पड़ा। @myogiadityanath #UttarPradeshNews #Helicopter #Chopper #EmergencyLanding #Bird #CMyogi pic.twitter.com/87DtSaBr79 — India Voice (@indiavoicenews) June 26, 2022
पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी