Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी का अयोध्या दौरा आज,दीपोत्सव की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

सीएम योगी का अयोध्या दौरा आज,दीपोत्सव की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचेंगे. सीएम योगी अपने अयोध्या दौरे के दौरान रामानुजाचार्य की मूर्ति का उद्घाटन करेंगे. रामानुजाचार्य की मूर्ति की स्थापना राधा कृष्ण मंदिर (अम्मा जी के मंदिर) में होगी.इस दौरान सीएम करीब एक घंटे तक अम्मा जी के मंदिर में रहेंगे.

पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में

अयोध्या में जगतगुरु रामानुजाचार्य की लगेगी मूर्ति, CM योगी करेंगे अनावरण

सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 10:40 बजे के करीब अयोध्या पहुंचें. वंहा पहली बार जगतगुरु रामानुजाचार्य की प्रतिमा लगाई जाएगी. यह प्रतिमा लगभग चार फीट लंबी होगी, जो राम जन्मभूमि से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित दक्षिण भारत की शैली पर बने मंदिर राधा कृष्ण मंदिर (अम्मा जी) में स्थापित होगी. दरअसल 120 वर्ष पुराने राधा कृष्ण मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत वरिष्ठ साधु-संतों की मौजूदगी में जगद्गुरु रामानुजाचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. ये मंदिर राम जन्मभूमि से महज एक किमी उत्तर दिशा में है. ये मंदिर दक्षिण शैली बना हुआ है. जहां संत रामानुजाचार्य की 1000वीं जयंती को उत्सव के साथ मनाया जाएगा. सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने वाले जगद्गुरु रामानुजाचार्य सबसे पहले जगतगुरु माने जाते हैं.

दीपोत्सव के लिए समीक्षा बैठक

मंदिर में दक्षिण शैली के पूजा विधि विधान से पूजन अर्चना के साथ आयोजन प्रारंभ होगा.दीपोत्सव की तैयारी की समीक्षा बैठक करेंगे. कई निर्माण कार्यों स्थलों का निरीक्षण भी करेंगे. अयोध्या में इस बार 1600000 दिए जला कर एक बार योगी सरकार फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी.

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी
Advertisement