Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM YOGI का देवरिया में बड़ा ऐलान! 676 करोड़ की विकास योजनाएं शुरू

CM YOGI का देवरिया में बड़ा ऐलान! 676 करोड़ की विकास योजनाएं शुरू

By up bureau 

Updated Date

CM YOGI का देवरिया में बड़ा ऐलान! 676 करोड़ की विकास योजनाएं शुरू

देवरिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज देवरिया जनपद के देसही ब्लॉक स्थित जसौली में एक भव्य समारोह के दौरान 676 करोड़ रुपए की लागत से बनी व प्रस्तावित विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर जैसे ही जसौली पहुँचा, वहां मौजूद जनसैलाब ने “जय श्री राम” के नारों से जोरदार स्वागत किया।

पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?

सीएम योगी ने राजकीय महाविद्यालय जसौली का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने मंच से विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी (सपा) को आतंकवाद को लेकर दिए गए बयानों पर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “सपा के कुछ नेता 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले पर ऐसे बयान दे रहे हैं जैसे पाकिस्तान के प्रवक्ता हों।”

मुख्यमंत्री ने देवरिया-हाटा मार्ग को चौड़ा करने की योजना की भी घोषणा की। साथ ही, उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और चेक वितरित किए, जिससे जनता को सीधा लाभ पहुंचे।

कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम और विधायक शलभ मणि त्रिपाठी समेत कई वरिष्ठ बीजेपी नेता मंच पर मौजूद रहे।

पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई
Advertisement