Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजस्थान
  3. कार और रोडवेज बस में टक्कर: जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा,तीन की मौत

कार और रोडवेज बस में टक्कर: जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा,तीन की मौत

By Rajasthan Bureau@indiavoice.co.in 

Updated Date

टोंक

पढ़ें :- राजस्थान में अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए नया कड़ा कानून, आजीवन कारावास तक सजा का प्रावधान

जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे पर हुआ बड़ा सड़क हादसा, जिसमें तीन लोगों की मौत और 7 लोग घायल हो गए.दरअसल कार सवार सभी लोग चाकसू से टोंक जिले के मंडावर समारोह में शामिल होने जा रहे थे.इसी दौरान बरोनी थाना इलाके में नेशनल हाईवे पर हादसा हो गया.टक्कर इतनी तेज थी की कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद कार में चीख पुकार मच गया.मौके पर मौजूद लोगों ने बरौनी पुलिस को जानकारी दी.जिसके बाद अलग-अलग एंबुलेंस के जरिए सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां घायलों का डाक्टरों ने इलाज किया और इलाड के दौरान सीता देवी को मृत घोषित कर दिया, 6 लोगों के इलाज के लिए जयपुर रैफर कर दिया गया, जहां जयपुर में ईलाज के दौरान श्रवणी व सीताराम ने दम तोड़ दिया इसके बाद मृतको की संख्या तीन हो गई है.

 

पुलिस ने बस को मौके पर ही खड़ा करवा दिया.वहीं क्षतिग्रस्त कार की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की हादसा कितना बड़ा था. फिलहाल पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है.

पढ़ें :- प्रधानमंत्री 9 दिसंबर को राजस्थान और हरियाणा का करेंगे दौरा, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करनाल के मुख्य परिसर की रखेंगे नींव

 

Advertisement