मथुरा। गिरीराज तलहटी में राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला 16 से 22 जुलाई तक संचालित मेला में लाखों श्रद्धालु भक्तों का जनसैलाब उमड़ेगा। मेला में आने वाली श्रद्धालु भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन स्तर से बेहतर व्यवस्थाएं की जा रही हैं। व्यवस्थाओं का जायजा लेने आगरा कमिश्नर रितु माहेश्वरी गिरिराज तलहटी पहुंचीं। परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं।
पढ़ें :- DM व SP ने लहरा घाट का किया निरीक्षण, 24 घंटे में व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश
इस दौरान गिरिराज परिक्रमा मार्ग पर शुलभ शौचालय में अंधेरा और पानी सप्लाई बंद मिलने से कमिश्नर माहेश्वरी भड़क उठीं, कमिश्नर ने MVDA के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह को मुड़िया मेला से पहले व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।
लोक निर्माण द्वारा 31 वॉच टावर, 35 पुलिस चौकी, 62 पार्किंग व 110 बैरियर कुंड मय जाली आदि कार्य 13 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि सभी शाइनिंग बोर्ड सही हो जाएं और आवश्यकतानुसार लगाए जाएं। नगर पंचायत से सफाई व्यवस्था में 841 सफाई कर्मचारी एवं 56 सुपर वाइजर, कूड़ा निस्तारण हेतु 11 ट्रैक्टर ट्राली एवं 09 छोटी गाड़ी लगाई गई है। संपूर्ण मेला क्षेत्र 25 मोबाइल टॉयलेट जिन पर नियमित सफाई एवं पानी की व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की तैनाती।