देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें कम होने के बजाय और बढ़ती हुई नजर आ रही हैं । कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का आपसी द्वंद नए विवादों को तो जन्म दे दी रहा है।
पढ़ें :- उत्तराखंड में निकाय चुनाव की लड़ाई मुगलिया सोच पर आई, CM धामी ने कांग्रेस पर बोला बड़ा हमला
वहीं विपक्षियों को जुबानी हमले करने का भी मौका दे रहा है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस में नया विवाद फिर से हरीश रावत वर्सेज हरक सिंह रावत का सामने आ रहा है। जिसमें हरक सिंह रावत हरीश रावत को कलयुग का राम तथा अपने को कलयुग का भरत बता रहे हैं।
पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए हरीश रावत ने उन्हें इतना परेशान कर दिया था जिस से बचने के लिए उन्हें यह रास्ता अपनाना पड़ा था और अपनी ही सरकार से बगावत कर विपक्षी दल को समर्थन देना पड़ा था।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ऊपर किए गए हरक सिंह रावत के जुबानी हमलों पर अब पार्टी के नेता भी गोलमाल जवाब देते हुए नजर । पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा की माने तो अगर 2016 में सियासी घटनाक्रम के लिए दोषी माना जाए तो वह कांग्रेसी विधायकों की वजह से नहीं बल्कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर हुआ था । साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आप अगर राम भरत के बात हो रही है तो इस युग में भी राम भरत का मिलाप होना चाहिए।