Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. 26 अक्टूबर को कार्यभार संभालेंगे मल्लिकार्जुन खड़गे, BJP के मिशन 2024 को देंगे टक्कर

26 अक्टूबर को कार्यभार संभालेंगे मल्लिकार्जुन खड़गे, BJP के मिशन 2024 को देंगे टक्कर

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Vijay Diwas: BJP government wants to forget Indira Gandhi: Mallikarjun Kharge

कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अक्टूबर को कार्यभार संभालेंगे. इसकी जानकारी कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने दी. जीत के बाद खड़गे ने अपने पहले प्रेस कांन्फ्रेंस में चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को बधाई दी और बीजेपी के मिशन 2024 को चुनौती भी दी.

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही खड़गे ने बीजेपी को ललकारा

कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा, सरकार देश में नफरत फैला रही है. पूरा देश राहुल गांधी के संघर्ष से जुड़ रहा है.वहीं उन्होंने बीजेपी के 2024 मिशन को टक्कर देने और केंद्र में सरकार बनाने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा, मैं अपने साथी शशि थरूर को भी बधाई देना चाहता हूं. मैं उनसे मिला और चर्चा की कि पार्टी को कैसे आगे बढ़ाया जाए. मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से सोनिया गांधी को धन्यवाद देना चाहता हूं. उनके नेतृत्व में हमने केंद्र में दो बार अपनी सरकार बनाई.

कांग्रेस ने लोकतंत्र को मजबूत किया

अपने पहले प्रेस वार्ता में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, कांग्रेस ने लगातार लोकतंत्र को मजबूत किया है. उन्होंने कहा, कांग्रेस ने संविधान की रक्षा की. खड़गे ने सोनिया गांधी का इस मौके पर आभार व्यक्त किया और कहा, मैं सोनिया गांधी का आभार व्यक्त करता हूं, उन्होंने अपने खून पसीने से पार्टी को सींचा है.

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर PM मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी और कामना की कि देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी के मुखिया के रूप में उनका कार्यकाल सार्थक रहे। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष की नई भूमिका के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे जी को मेरी शुभकामनाएं। आगे उनका कार्यकाल सार्थक रहे।”

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
Advertisement