Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. संजीव जीवा को मारने की साजिश मुंबई में, पैसे की डील नेपाल में, हत्या लखनऊ में, इस तरह से रची गई पूरी प्लानिंग

संजीव जीवा को मारने की साजिश मुंबई में, पैसे की डील नेपाल में, हत्या लखनऊ में, इस तरह से रची गई पूरी प्लानिंग

By Rajni 

Updated Date

लखनऊ। कुख्यात संजीव जीवा को मारने की साजिश मुंबई में रची गई थी। जबकि गोली मारने के लिए पैसे नेपाल में दिए गए। हत्याकांड से पहले शूटर विजय यादव नेपाल गया था, जहां वह एक बड़े माफिया के संपर्क में था। उसी माफिया ने उसे रुपए और रिवॉल्वर दी थी।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

यह बात उसने पुलिस को पूछताछ में बताई है। कहा है कि एक शख्स ने उसको जीवा की फोटो दिखाकर 20 लाख रुपये में मारने की सुपारी दी। हालांकि अभी सिर्फ पांच हजार ही मिले हैं। पुलिस ने शूटर विजय के मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

शूटर विजय के तार नेपाल के माफिया और हाल ही में मारे गए अतीक अहमद के दोस्त अशरफ से जुड़ रहे हैं। विजय नेपाल गया था। जहां उसने अशरफ से मुलाकात की।

जीवा को रास्ते से हटाने के लिए  20 लाख में डील

अशरफ ने उससे बताया कि उसका भाई अतीफ लखनऊ जेल में है। वहां जीवा उसे परेशान करता है। जीवा को रास्ते से हटाने के लिए उसने 20 लाख में डील की। काम से पहले विजय को पांच हजार रुपये और रिवॉल्वर दी गई। इस सिलसिले में लखनऊ पहुंचने पर अशरफ के गुर्गे ने विजय को पनाह दी और रेकी कराई। यह सभी बातें विजय ने पुलिस की पूछताछ में बताई है।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार
Advertisement