जालौन। यूपी के जालौन जिले में एंटी करप्शन टीम ने सिपाही को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। सिपाही को छह हजार रुपए रिश्वत लेते मौके से टीम ने गिरफ्तार किया।
पढ़ें :- यूपी STF ने जिला पंचायत सदस्य को नोएडा से किया गिरफ्तार
शिकायतकर्ता की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने योजना बनाकर रिश्वतखोर सिपाही को दबोचा। सिपाही ट्रकों को कालपी कोतवाली की सीमा पार कराने के नाम पर उगाही करता था। सिपाही की आए दिन की लूट से परेशान ट्रक मालिक ने शिकायत की थी। आरोपी सिपाही प्रमलेश कुमार जालौन की कालपी कोतवाली में पदस्थ है।