Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलिया में करंट से संविदा लाइनमैन की मौत, मुआवजे के लिए ग्रामीणों ने किया हंगामा

बलिया में करंट से संविदा लाइनमैन की मौत, मुआवजे के लिए ग्रामीणों ने किया हंगामा

By Rajni 

Updated Date

बलिया यूपी के बलिया जिले में करंट की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

पढ़ें :- हाथरस कांडः भगदड़ में कासगंज के नौ लोगों की भी मौत, परिजनों में कोहराम

बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चेतन किशोर गांव में एक ट्यूबवेल में ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही थी। इस पर शटडाउन लेकर फाल्ट ठीक करने पहुंचा संविदा लाइनमैन योगेश राम जब ट्रांसफार्मर से ट्यूबवेल तक लाइन चेक कर रहा था, तभी अचानक बिजली आपूर्ति चालू हो गई। जिससे करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

मौत की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया। हजारों की संख्या में ग्रामीण मौके पर हंगामा काटने लगे। सूचना पर पहुंचे एसडीएम , सीओ, थाना प्रभारी से ग्रामीणों ने मुवावजे की मांग की।

वहीं अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को शव सौंपा। भाकपा माले नेता श्रीराम चौधरी ने कहा कि योगेश राम की मौत से उसके परिवार का भरण-पोषण मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन से पांच लाख मुआवजा देने की मांग की है।

पढ़ें :- ट्राला से टक्कर के बाद पिकअप में लगी आग, दो की जलकर मौत
Advertisement