Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना के नए मामले घटे, 24 घंटे में एक लाख 49 हजार मरीज

कोरोना के नए मामले घटे, 24 घंटे में एक लाख 49 हजार मरीज

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Covid New Variant: Youth returned from South Africa to Maharashtra, Corona positive, now travelers coming from South Africa will be quarantined for 7 days

नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में थोड़ी और कमी आई है। शुक्रवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक लाख, 49 हजार 394 नए मरीज मिले। इस बीच कोरोना को मात देने वालों की संख्या दो लाख, 46 हजार, 674 रही। हालांकि, इस अवधि में 1072 संक्रमितों की मौत हो गई।

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

शुक्रवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़, 17 हजार, 88 है। इस दौरान रिकवरी रेट में सुधार के साथ यह बढ़कर 95.39 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 14 लाख, 35 हजार 569 तक पहुंच गयी है। दैनिक संक्रमण दर 9.27 प्रतिशत है।

आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 16 लाख, 11 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 73 करोड़, 58 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

Advertisement