Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. हेल्थ
  3. Corona Update : करोना का कहर जारी…एक हफ्ते में कोरोना के कुल कितने मामले ?

Corona Update : करोना का कहर जारी…एक हफ्ते में कोरोना के कुल कितने मामले ?

By Shahi 

Updated Date

भारत में कोरोना के मामले में इजाफा देखा गया है. स्वास्थय मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में लगभग 6050 कोरोना संक्रमितों की संख्या पायी गयी है. ऐक्टिव केसों की संख्या लगभग 28,303 बढ़ गई है. वहीं बीते 24 घंटे कोरोना से मरने वाले मरिजों की संख्या 14 है.

पढ़ें :- पांच साल में सात बार.... छूटे न टीका एक भी बार

 

किस राज्य में कोरोना के कितने केस

भारत में सबसे ज्यादा कोरोना का कहर पांच राज्यों में सबसे जयादा पाया गया है. सबसे पहले नंबर पर है केरल. जहां लगभग 2 हजार नये केस सामने आये हैं. जिनमें से कुछ मरीज ठीक भी हुए हैं.

दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र  है जहां नये मामले लगभग 5 हजार 68 हैं. जहां कुछ मरीज ठीक हुए. वहीं 2 की मौत की खबर सामने आयी है. इस हफ्ते महाराष्ट्र में कोरोना के लगभग 710 नये मामले मिले हैं.

पढ़ें :- टीबी इलाज में बड़ी खोज: IIT बॉम्बे ने बताया दवाओं को धोखा देने की पूरी प्रक्रिया

तीसरे नंबर पर दिल्ली है. जहां इस हफ्ते लगभग 5 सौ 8 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. कुछ कोरोना से संक्रमित मरीज ठीक हुए. मरने वालों की संख्या जीरो है. दिल्ली में अभी तक एक्टिव केस लगभग 1 हजार 7 सौ 96 है.

 

कोरना से संक्रमित चौथे और पांचवे नंबर पर है हिमाचल और गुजरात है. जहां बीते इस हफ्ते में लगभग 3 सौ 88 नये मामले सामने आये हैं वहीं एक्टिव केस 1 हजार 7 सौ 94 हो गये हैं. बात करें पांचवे राज्य गुजरात की तो वहां 3 सौ 51 नये केस सामने आये और एक की मौत की खबर भी सामने आयी है. वहीं कुछ मरीजों के ठीक कोरोना से ठीक हुए.

 

भारत में कोरोना के कुल केस

पढ़ें :- कहीं इन गलतियों से तो नहीं झड़ रहे आपके बाल? जानें आयुर्वेद के सही तरीके

स्वास्थय मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कोरोना के केस बढ़कर कुल 4 करोड़ 47 लाख 29 हजार 284 हो गये हैं. वहीं मरने वालों की संख्या  5 लाख 30 हजार 9 सौ 1 हैं.

Advertisement