मऊ। यूपी में मऊ जिले के घोसी उपचुनाव की मतगणना 8 सितंबर को होगी। मतगणना कार्य की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मतगणना कार्य कुल 14 टेबलों पर होगा। जिसके लिए 19 मतगणना टीमों का चयन किया गया है। जिनमें से एक-एक मतगणना टीम आरओ एवं एआरओ हेतु तथा तीन मतगणना टीम रिजर्व के रूप में रहेंगी।
पढ़ें :- भारतीय जनता पार्टी की बड़ी पहल ... श्रद्धालुओं के लिए कर रहे भोजन, चाय और गन्ने का रस की व्यवस्था
प्रत्येक मतगणना टीम में एक माइक्रो आब्जर्वर, एक पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक तथा एक चतुर्थ श्रेणी का कार्मिक होगा। इस प्रकार एक मतगणना टीम में कुल चार कार्मिक रहेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुशीललाल श्रीवास्तव ने बताया कि घोसी की मतगणना 8 सितंबर को प्रातः 8:00 बजे से मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट भवन में होगी।
मतगणना स्थल तक पहुंचने के लिए यह व्यवस्था रहेगी। प्रेक्षकगण/रिटर्निंग अफिसर/सहायक रिटर्निंग आफिसर, अन्य अधिकारीगण व गणना कर्मचारी अन्य शासकीय अधिकारी/ कर्मचारी (जिनको ड्यूटी गणना में किसी भी प्रयोजन में लगी हुई है) गेट नं. 2 से प्रवेश करके गणना परिसर तक जाएंगे।
प्रत्याशीगण/निर्वाचन अभिकर्ता/गणना अभिकर्ताओं तथा पत्रकारगण, जिनके पास सक्षम अधिकारी के स्तर से जारी पास होगा, का प्रवेश गेट नंबर 4 से होगा। मतगणना हाल में अग्नेय अस्त्र-शस्त्र माचिस की डिब्बी, बीडी, सिगरेट, पान गुटका इत्यादि समस्त मादक सामग्री, मोबाइल फोन, वीडियो कैमरा समस्त प्रकार के इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स (स्मार्ट वाच, इयरफोन इत्यादि) झोला अटैची ब्रीफकेस इत्यादि) पानी की बोतल आदि वस्तुएं ले जाना वर्जित रहेगा।