मुंबई : फिल्म अभिनेता सलमान खान को अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने पत्रकार के साथ बदतमीजी करने के मामले में 5 अप्रैल को कोर्ट में उपस्थित रहने का आदेश जारी किया है।
पढ़ें :- बॉलीवुड में असमानता: क्यों नायिका जल्दी मां बन जाती हैं और नायक हमेशा हीरो रहते हैं?
पत्रकार अशोक पांडे 24 अप्रैल 2019 को अपने कैमरामैन के साथ मुंबई में जुहू इलाके से कांदिवली की ओर जा रहे थे। रास्ते में सलमान खान साइकिल चलाते दिखे, इसलिए उन्होंने इस दृश्य की फोटो लेनी चाही जिसके लिए उनके बॉडीगार्ड से अनुमति भी ली। इसके बावजूद फोटो लेने के दौरान सलमान खान भड़क गए। इसके बाद उनके दोनों बॉडीगार्ड ने उनका कैमरा छीन लिया और उनके साथ बदतमीजी की थी।
अशोक पांडे ने इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में की थी लेकिन मामले पर कारगर कार्रवाई न होने पर अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में आवेदन दिया था। इसी आवेदन के आधार पर अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सलमान खान को 5 अप्रैल को कोर्ट में हाजिर रहने के लिए समन जारी किया है।