अंबाला। अंबाला में युवकों में बुलेट मोटरसाइकिल में साइलेंसर बदलवाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। युवक सड़कों पर अपनी बुलेट दौड़ाकर पटाखे बजाते हैं, जिससे आने-जाने वालों का ध्यान भटक जाता है और दुर्घटना होने का अंदेशा रहता है। साथ में बीमार लोगों पर भी इसका असर पड़ता है और वातावरण में शोर फैलता है।
पढ़ें :- क्यों सुल्ताना का सपना हर किसी को पढ़ना चाहिए- भले ही आप साहित्य से दूर हों-
अंबाला पुलिस ने बताया कि यह नियमों का उल्लंघन है। इस लिए अंबाला पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर उन दुकानदारों के साइलेंसर जब्त किए जो असली साइलेंसर बदल कर पटाखे फोड़ने वाले साइलेंसर लगाते थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुकानदारों के खिलाफ कारवाई होगी।