Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लाखों की डकैती कर बदमाश हुए मौके से फरार,पुलिस ने गिरफ्तार कर जब्त किया अवैध सामान

लाखों की डकैती कर बदमाश हुए मौके से फरार,पुलिस ने गिरफ्तार कर जब्त किया अवैध सामान

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

कानपुर कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है दरअसल 2 दिन पहले रावतपुर थाना क्षेत्र के केशवपुरम इलाके में मोबाइल कारोबारी के कमलेश शर्मा के घर पर बदमाशों ने चापड़ की नोंक पर लाखों की डकैती की घटना अंजाम देकर कर फरार हो गए थे।

पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में रियल टाइम मॉनिटरिंग और जवाबदेही का राष्ट्रीय मानक स्थापित कर रहा डिजिटल सिस्टम

घटना को अंजाम देने वाले शातिरों की तलाश में पुलिस ने जाल बिछाते हुए छह में से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए तीनों अभियुक्त सागर उर्फ अभिषेक, पिंटू और यस यह तीनों ही कानपुर देहात के रहने वाले हैं इनकी निशानदेही पर डकैती में का सारा माल चापड़ और डकैती में प्रयोग की गयी कार भी बरामद कर ली है।

डीसीपी पश्चिमी ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड सागर उर्फ अभिषेक जिसकी पीड़ित के घर के बगल में ही बुआ का घर है। जिस वजह से सागर का वहाँ पर आना-जाना था घटना की रात भी सागर वहीं पर मौजूद था।

इसलिए इस घटना को बिल्कुल किसी फिल्म के सीन की तरह दर्शाया गया था क्योंकि घटना के समय यह सभी साथी एक दूसरे को नाम से नहीं बल्कि नम्बरों से बुला रहे थे। फिलहाल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से 3 अभियुक्त फरार हैं। जिनकी तलास की जा रही है। घटना का खुलासा करने वाली टीम को 50 हजार रुपए पुरस्कार देने का भी ऐलान किया गया है।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी
Advertisement