नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय गुरुवार (17 अगस्त) को डीयू सीएसएएस राउंड तीन की खाली सीटों की सूची जारी करेगा। छात्र गुरुवार शाम 5 बजे खाली सीटों की लिस्ट और मिड-एडमिशन विंडो की जांच कर सकते हैं।
पढ़ें :- मोरागुडी में रखी गई केंद्रीय रसोई की आधारशिला : स्कूली बच्चों के लिए शिक्षा और पोषण को बढ़ावा देना
जो आवेदक थर्ड फेज की खाली लिस्ट में सीटों का लाभ उठाना चाहते हैं, उनके पास अपनी स्तरीय इंटरेस्ट को पुनर्गठित करने के लिए 19 अगस्त शाम 4 बजकर 59 मिनट तक का समय होगा।
22 अगस्त को डीयू तीसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट भी जारी करेगा। उम्मीदवार सीएसएएस की ऑफिशियल वेबसाइट ugadmissions.uod.ac.in पर लिस्ट देख सकते हैं। लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहने की सलाह दी गई है।