Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः हापुड़ में साइबर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा, चार गिरफ्तार

यूपीः हापुड़ में साइबर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा, चार गिरफ्तार

By Rakesh 

Updated Date

हापुड़। खबर यूपी के हापुड़ से है। जहां हापुड़ की साइबर सेल टीम व सिटी कोतवाली पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा किया है। इस गैंग के एक महिला व तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

ये लोग भोले भाले लोगों को लोन व नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी किया करते थे। यह गैंग अभी तक हजारों लोगों को अपना निशाना बना चुका है। पुलिस ने बताया है कि ये लोग अभी तक भोले-भाले लोगों से करीब 45 लाख रुपए की ठगी कर चुके हैं। ये सभी ठग दिल्ली में रहते थे।

गैंग की गिरफ्तार महिला कॉलर की भूमिका में भोले-भाले लोगों से बात करती थी और इसके बाद यह लोग नौकरी दिलाने के नाम पर व सस्ते दरों पर लोन देने के नाम पर बड़ी-बड़ी कंपनियों का नाम लेकर उन लोगों से ठगी किया करते थे। इस गैंग के चार नटवरलालों को सिटी कोतवाली पुलिस व साइबर सेल टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

Advertisement