लखनऊ। राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में साइबर ठगों ने 14 साल के बच्चे को ठग लिया। उसके मां के यूपीआई से करीब डेढ़ लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। मोबाइल में गेम खेलने के दौरान जालसाज ने टेलीग्राम पर चैट शुरू की। बच्चे से उसकी मां के बैंक खाते की जानकारी ले ली।
पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई
ब्रेकिंग लखनऊ
राजधानी लखनऊ में 14 साल के बच्चे से साइबर ठगी
बच्चें के जरिए मां के खाते से डेढ़ लाख रुपये निकलवा कर की ठगी
गेम खेलने के दौरान बैंक की ली गई जानकारी
पढ़ें :- हरदोई में दो युवतियों की गहरी दोस्ती बनी चर्चा का विषय, साथ रहने की जिद ने मचाया हड़कंप
मोबाइल गेम खेलने के दौरान हुई ठगी
गोमती नगर के विभूति खंड में है बच्चा
मां ने साइबर सेल में ऑनलाइन की शिकायत… pic.twitter.com/45ydUOdBjY
— India Voice (@indiavoicenews) March 6, 2025
पढ़ें :- जौनपुर: मासूम बच्ची को चुराकर भागा बदमाश, जलकुंभी में छिपने के दौरान दर्दनाक मौत
वही विक्रांतखंड विभूतिखंड की निर्मला पाठक ने बताया कि 23 फरवरी को उनका बेटा रिषभ (14) मोबाइल पर गेम खेल रहा था। किसी ने टेलीग्राम के जरिए लड़के से चैट शुरू कर दी। मेरे बैंक अकाउंट और यूपीआई की सारी जानकारी ले ली। चार बार में एक लाख 42 हजार रुपए निकाल लिए। इसकी जानकारी होने पर मैंने ऑनलाइन शिकायत की। शिकायत के अगले दिन साइबर क्राइम टीम ने 74 हजार होल्ड कर दिया। वही शिकायत पर पुलिस जालसाज की जानकारी जुटा रही है।