Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बेखौफ हुए साइबर ठग ! साइबर ठगों ने राज्यमंत्री की बनाई फेक आईडी, परिचितों से मैसेज कर मांग रहें रुपए

बेखौफ हुए साइबर ठग ! साइबर ठगों ने राज्यमंत्री की बनाई फेक आईडी, परिचितों से मैसेज कर मांग रहें रुपए

By up bureau 

Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा के नाम से जालसाजों ने फर्जी आईडी बना डाली। साइबर जालसाज राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा की फर्जी आईडी से लोगों को मैसेज भेजकर रूपयों की मांग कर रहें हैं।

पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई

मामला राज्यमंत्री के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह लोग इस फर्जीवाड़े से सावधान रहें। वहीं राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने साइबर जालसाजों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस को निर्देशित किया है। राज्यमंत्री की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें कि इस समय साइबर ठगों के निशाने पर आम लोगों से लेकर मंत्री तक हैं। अब आम लोगों से साइबर ठगी की शिकायतें तो मामूली बात है, इस समय साइबर ठग मंत्रियों और अधिकारियों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला बाराबंकी जनपद से सामने आया है। बाराबंकी जनपद में दरियाबाद विधानसभा से विधायक सतीश चंद्र शर्मा उत्तर प्रदेश सरकार में खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री है।

परिचित लोगों के पास मैसेज कर मांग रुपये

साइबर ठगों ने राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा का फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर फेक आईडी बना ली। राज्यमंत्री का फोटो लगाकर फर्जी आईडी बनाने के बाद साइबर ठग राज्यमंत्री के परिचित लोगों के पास मैसेज कर रुपए मांग रहें हैं।

पढ़ें :- हरदोई में दो युवतियों की गहरी दोस्ती बनी चर्चा का विषय, साथ रहने की जिद ने मचाया हड़कंप

लोगों को फर्जीवाड़े से सावधान रहने की अपील

मामला राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने अपने फेसबुक और एक्स पर लिखते हुए लोगों को फर्जीवाड़े से सावधान रहने की अपील की है। वहीं राज्यमंत्री ने साइबर ठगों पर कार्रवाई को लेकर बाराबंकी पुलिस को निर्देशित किया है। राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा की शिकायत पर बाराबंकी पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।

Advertisement