कार दुर्घटना में सायरस मिस्त्री की मौत: उद्योगपति और टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की रविवार को मुंबई के पास एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. माना जा रहा है कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सूर्य नदी पर बने पुल पर एक कार के डिवाइडर से टकराने से हादसा हुआ। साइरस पल्लोनजी मिस्त्री का आज 54 साल की उम्र में निधन हो गया है।
पढ़ें :- पांच साल में सात बार.... छूटे न टीका एक भी बार
सूत्रों के अनुसार मुंबई से सटे पालघर में यह हादसा हुआ है. एक पुलिस अधिकारी ने सूत्रों को बताया कि टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की कार रविवार को महाराष्ट्र के पालघर में एक डिवाइडर से टकरा गयी. मिस्त्री मर्सिडीज कार में अहमदाबाद से मुंबई की यात्रा कर रहे थे. इस घटना में कार चालक समेत दो अन्य लोग घायल हो गए. सभी घायलों को गुजरात के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पालघर के पुलिस अधीक्षक ने इस खबर की पुष्टि की है कि हादसे में साइरस मिस्त्री की मौत हो गई है.
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मिस्त्री की कार सड़क पर डिवाइडर से टकरा गई, जब उद्योगपति ने दम तोड़ दिया।
हादसा मुंबई के पास पालघर में हुआ जब वह गुजरात के अहमदाबाद से लौट रहे थे।