अयोध्या। रुदौली तहसील क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से सरयू नदी का जलस्तर धीरे धीरे बढ़ने लगा है। जिसके चलते ग्रामीणों में बाढ़ का भय सताने लगा है। जिला व तहसील प्रशासन सभी तरह की तैयारियों का दावा कर रहा है, जबकि हकीकत यह है कि 10 में से एक भी बाढ़ चौकी अभी तक सक्रिय नहीं की गई है।
पढ़ें :- मानव जीवन के लिए खतराः FSDA की जांच में गरम मसाला, मटर पनीर मसाला और धनिया पाउडर के नमूनों में मिले खतरनाक रसायन, मीट और सब्जी मसाले में कीड़े
रुदौली के पस्ता बरई बाढ़ कैम्प कार्यालय व रौनाही तटबंध के शिविर कार्यालय पर ताला लगा हुआ मिला। जबकि रुदौली तहसील प्रशासन ने पूरी तैयारियों का दावा किया है, लेकिन सारे दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। सरयू नदी का जलस्तर को बढ़ते देख ग्रामीण भयभीत हैं। लगातार बढ़ रहे जलस्तर से इलाके में हड़कंप मच गया है।
कैथी गांव के ग्रामीण अपनी नावों को ठीक करने में जुट गए है। ग्रामीणों ने बताया कि सरयू नदी का जलस्तर दो दिनों से बढ़ रहा है। जिला व तहसील प्रशासन का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी नहीं आया है । हम लोग अपनी नावों को ठीक-ठाक कर रहे हैं क्योंकि तहसील प्रशासन द्वारा सरकारी नावों की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
कहा कि नदी का जलस्तर बढ़ने पर गांव के आने-जाने के सारे रास्ते बंद हो जाते हैं। चारों तरफ पानी ही पानी नजर आने लगता हैं। तहसील क्षेत्र के कोपेपुर, बरई, सराय नासिर, चक्का, अब्बूपुर, सल्लाहपुर, कैथी व महंगू का पुरवा सहित दर्जनों गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।