Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ः दंतेवाड़ा पुलिस के हत्थे चढ़े नक्सलियों के तीन मददगार, बाइक व नगदी बरामद

छत्तीसगढ़ः दंतेवाड़ा पुलिस के हत्थे चढ़े नक्सलियों के तीन मददगार, बाइक व नगदी बरामद

By Rajni 

Updated Date

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा पुलिस ने नक्सलियों के तीन मददगारों को गिरफ्तार किया है। वे नक्सलियों को सामान सप्लाई करते थे।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः हनी ट्रैपिंग मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, 41 लाख उगाही

नक्सली कमाण्ड इन चीफ मल्लेश ने दो लाख रुपये देकर नई बाइक व अन्य नक्सल सामग्री मंगवाया था। थाना प्रभारी गीदम को सूचना मिली कि नक्सलियों द्वारा प्रतिवर्ष 28 जुलाई से 03 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाया जाता है। इसके पूर्व मददगार नई बाइक व अन्य आवश्यक सामान खरीदकर 10 जून को नक्सली मल्लेश तक पहुंचाने वाले हैं।

इस सूचना पर गीदम-बीजापुर नेशनल हाइवे स्थित बीआरओ चेक कारली के पास पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान गीदम-बीजापुर मुख्य मार्ग पर गीदम तरफ से एक काले रंग की बिना नंबर की बाइक में तीन व्यक्ति सफेद बोरे में सामान लेकर बीजापुर की ओर जा रहे थे। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया ।

पूछताछ करने पर तीनों व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमशः  विकेष उर्फ विक्की गोयल(40) निवासी-हाईस्कूल रोड़ गीदम,  बलराम तामों (35) निवासी-ताकीलोड स्कूलपारा थाना भैरमगढ़ व  सुमित दीक्षित उर्फ छोटू (35) निवासी- डेहरी आनसोन थाना डेहरी जिला रोहतास बिहार हाल-पटेलपारा भैरमगढ़ बताया। तीनों के कब्जे से बिना नम्बर की बाइक व विभिन्न नक्सल सामग्री मिला।

मौके पर तीनों संदिग्धों की तलाशी लिए जाने पर विक्की गोयल के पास से करीब दो लाख रुपए नगद मिला। पूछताछ करने पर तीनों ने  बताया कि नक्सली मल्लेश ने कुल दो लाख रुपये देकर नई बाइक व अन्य सामान मंगवाया था।

पढ़ें :- पंजाबः हेरोइन के साथ ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, दो साथी फरार
Advertisement