Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोनभद्र में B.ED कर रही बेटी ने फांसी लगाकर दे दी जान, फोन न उठने पर मिर्जापुर से पहुंचे माता-पिता

सोनभद्र में B.ED कर रही बेटी ने फांसी लगाकर दे दी जान, फोन न उठने पर मिर्जापुर से पहुंचे माता-पिता

By Rakesh 

Updated Date

सोनभद्र। माता-पिता ने हालचाल लेने के लिए बेटी को फोन मिलाया, तो घंटी जाने के बाद भी फोन नहीं उठा। इस पर चिंतित माता-पिता ने बगल में रहने वालों को फोन मिलाया। जब वे प्रीति को जगाने गए तो कमरे से कोई जवाब नहीं मिला। इस पर खिड़की को तोड़कर देखा गया तो प्रीति का शव फंदे पर दुपट्टे के सहारे लटक रहा था। यह देख लोगों के होश उड़ गए।

पढ़ें :- UP: फतेहपुर में चलती बस से कंडक्टर ने छात्रों को धकेला, कुचलने से एक की मौत, परिजनों ने लगाया जाम

सोनभद्र के साईं चौक के पास किराए के मकान में रह रही बीएड की छात्रा ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला है। मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के हसरा गांव निवासी कमला प्रसाद मौर्य की पुत्री प्रीति (22) लोढी स्थित एक महाविद्यालय में बीएड की छात्रा थी।

वह नगर के साईं चौक के पास किराए का कमरा लेकर रहती थी। शुक्रवार शाम से ही युवती से परिजनों की बात नहीं हो पा रही थी। ऐसे में परिजनों ने मकान में ही रहने वाले कुछ अन्य लोगों को फोन किया। सूचना पाकर कस्बा चौकी प्रभारी अमित तिवारी मौके पर पहुंचे। जहां परिजनों की मौजूदगी में छत के रास्ते ऊपर चढ़कर टीन शेड तोड़कर कमरे का दरवाजा खोला गया।

मामले की जानकारी होने पर सीओ राहुल पांडेय और सदर कोतवाल लक्ष्मण पर्वत भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतका के मोबाइल को भी कब्जे में ले लिया। सदर कोतवाल ने बताया कि मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली जाएगी। इसके आधार पर मामले की जांच की जाएगी।

पढ़ें :- पटाखे के विस्फोट से ढहा मकान, स्कूली छात्रा घायल
Advertisement