Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः मुरादाबाद में ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई DCM, चार की मौत, दो गंभीर

यूपीः मुरादाबाद में ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई DCM, चार की मौत, दो गंभीर

By Rajni 

Updated Date

मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद जिले में गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में  4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार डीसीएम ने अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी।

पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

मैनाठेर थानाक्षेत्र स्थित बघा के पास हुआ हादसा

हादसा मुरादाबाद के मैनाठेर थानाक्षेत्र स्थित बघा के पास हुआ। दो घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैनाठेर थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर मुरादाबाद-संभल रोड पर ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से डीसीएम घुस गई। इस हादसे में डीसीएम में सवार चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए।

हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। डीसीएम में फंसे घायलों को बाहर निकाल कर 108 नंबर एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से दो घायलों का इलाज किया जा रहा है। मैनाठेर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। डीसीएम आगरा से रामपुर स्वार जा रही थी।

पढ़ें :- UP- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पर पलटी बस, छह यात्रियों की मौत और 40 घायल
Advertisement