Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः बलिया में रिटायर्ड शिक्षिका का शव घर में मिला, हत्या की आशंका

यूपीः बलिया में रिटायर्ड शिक्षिका का शव घर में मिला, हत्या की आशंका

By Rakesh 

Updated Date

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत परमदांपुर गांव में बुजुर्ग महिला का शव घर में मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंची। शहर कोतवाली क्षेत्र के परमानंदपुर गांव में अकेले रह रहीं रिटायर्ड शिक्षिका का शव मिला है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

बुजुर्ग महिला के सिर पर चोट के निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं परिजनों का कहना है कि हत्या की वजह साफ नहीं है। लेकिन वह घर में अकेले रहती थी और हत्या करने के बाद जो भी जेवरात पहनी थीं, सारे जेवरात निकाल लिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के परमदांपुर गांव का मामला सामने आया है।

कहा कि बुजुर्ग महिला घर में अकेली रहती थी। देखने से प्रथमदृष्टया हत्या प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जो रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। बुजुर्ग महिला की हत्या पर परिजनों का कहना है कि वह घर में अकेले रहती थीं। उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। जिनका विवाह हो गया है। यहां पर कोई नहीं रहता है।

Advertisement