Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंडः 50 फीट की ऊंचाई से मौत का स्टंट, गर्मी से बचने को बच्चे पुल से लगा रहे छलांग

उत्तराखंडः 50 फीट की ऊंचाई से मौत का स्टंट, गर्मी से बचने को बच्चे पुल से लगा रहे छलांग

By HO BUREAU 

Updated Date

रुड़की। रुड़की शहर में भीषण गर्मी से बचने के लिए युवा और बच्चे गंगा में छलांग लगाकर अपनी गर्मी शांत कर रहे हैं। गर्मी से बचने के लिए ये युवा स्टंट का सहारा ले रहे हैं। ये अपनी जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली से महज कुछ ही दूरी पर युवा और बच्चे गंगनहर में मौत की छलांग लगा रहे हैं।

पढ़ें :- उत्तराखंडः भारी बारिश से नदी पर बना पुल ढहा, कोटद्वार से 40 हजार से ज्यादा अबादी का संपर्क टूटा, जनजीवन अस्त व्यस्त

वहीं एक ओर रोंगटे खड़े कर देने वाला युवक का गंगनहर मे स्टंट काफी सुर्खियां बटोर रहा है। रुड़की में गंगनहर के ऊपर बने गंगा ब्रिज पर युवक लगभग 50 फ़ीट की ऊंचाई पर चढ़ जाता है। देखते ही देखते युवक पुल से गंगा में छलांग लगा देता है।

जिसका वीडियो राहगीरों द्वारा बनाया गया। इस मामले पर रुड़की सीओ नरेंद्र पंत का कहना है कि वीडियो प्रकरण उनके संज्ञान में आया है। पुलिस की ओर से इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि गंगनहर किनारे घाटों पर उनके द्वारा जागरूकता के लिए फ्लेक्सी बोर्ड लगाने का कार्य किया जाएगा।

Advertisement