दिल्ली। दिल्ली के मधु विहार इलाके की एक पार्किंग में देर रात भीषण आग लग गई। आग की जद में आने से पार्किंग में खड़े 17 वाहन जलकर खाक हो गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां घटनास्थल पर आग बुझाने के लिए पहुंची। फायर कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है। मामले की जांच की जा रही है।
पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?
आग की घटना पूर्वी दिल्ली के मंडावली थाना इलाके की है। मंगलवार की रात करीब 1 बजे वाहनों की पार्किंग में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में पार्किंग में खड़े वाहन आ गए, जिनसे आग की ऊंची लपटे उठने लगी। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकरी फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।