Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Delhi : सीएम योगी आदित्यनाथ ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Delhi : सीएम योगी आदित्यनाथ ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली, 13 मार्च। उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने उत्तर प्रदेश में सरकार के गठन को लेकर चर्चा की।

पढ़ें :- CM Yogi Adityanath Highlights Importance of Health Services in Gorakhnath Yatra, Stresses on India’s Spiritual and Social Traditions

वहीं मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि आज योगी आदित्यनाथ जी से भेंट हुई। उन्हें उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। बीते 5 सालों में उन्होंने जन-आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले सालों में वो राज्य को विकास की और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

पढ़ें :- "जनता दर्शन में भावुक पल: CM Yogi Adityanath ने बच्चे को दी चॉकलेट, लोगों का दिल जीत लिया"

इससे पहले अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भी मुलाकात की थी। जिसके बाद वो भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल से मिले। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी उनके आवास पर जाकर मुलाकात की।

बतादें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 में बीजेपी को मिली सफलता के बाद योगी आदित्यनाथ की ये पहली दिल्ली यात्रा है।

Advertisement