नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि देश के आम नागरिकों की आय घट रही है और अमीरों की आय लगातार दोगुनी हो रही है। सिसोदिया ने मंगलवार को भाजपा पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया कि भाजपा के विकास मॉडल में सिर्फ अमीरों को ही लाभ हो रहा है।
पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को
सिसोदिया ने कहा कि कोविड त्रासदी में देश में अरबपतियों की संख्या 102 से 142 पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि देश के सबसे अमीर 100 अरबपतियों की संपत्ति दोगुनी हो गई है। लेकिन पूरे देश में 84 फीसदी परिवारों की आय कम हुई है।
सिसोदिया ने एक अन्य ट्वीट में भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने शिक्षा पर बजट कम किया है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के बाद भी यह सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर गंभीर नहीं है। केंद्र में बैठी सरकार कोविड महामारी के बीच भी स्वास्थ्य का बजट 10 फीसदी कम, शिक्षा का बजट 6 फीसदी कम करने को विकास का मॉडल बता रही है।
जब केंद्र में बैठी सरकार कोविड महामारी के बीच भी स्वास्थ्य का बजट 10% कम, शिक्षा का बजट 6% कम करने को विकास का मॉडल बताए और लोगों की ज़रूरतों की स्कीमों पर कुल बजट का मात्र 0.6% खर्च करें तो उसका अंजाम ये होना ही है.
इसीलिए #KejriwalZarooriHai https://t.co/sXKUAvpxBT pic.twitter.com/f9thPFwzm6
पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
— Manish Sisodia (@msisodia) January 18, 2022