Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. छठ व्रतियों को केजरीवाल सरकार का तोहफा : सरकारी खर्चे पर दिल्ली में 1100 जगहों पर होगी छठ पूजा

छठ व्रतियों को केजरीवाल सरकार का तोहफा : सरकारी खर्चे पर दिल्ली में 1100 जगहों पर होगी छठ पूजा

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

इस बार दिल्ली में बड़े स्तर पर छठ पूजा के आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है. केजरीवाल सरकार राजधानी में 1100 जगहों पर छठ पूजा का आयोजन करेगी. इसके साथ ही सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम होंगे.

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़

दिल्ली सीएम केजरिवाल ने कहा कि 30 और 31 अक्टूबर को छठ का त्यौहार है, हम सब मिलकर छठी मैया से आशीर्वाद मांगेंगे और सूर्य भगवान की पूजा करेंगे. 2 साल से सार्वजनिक रूप से छठ पूजा नहीं मना पाए थे क्योंकि कोरोना था.लेकिन जब से हमारी सरकार बनी है तब से हम भव्य रूप से इस त्यौहार को मनाने का सिलसिला चला रहे हैं. पहले दिल्ली में छठ पूजा बहुत छोटे स्तर पर बनाई जाती थी. 2014 में 69 जगह पर दिल्ली सरकार मनाती थी छठ पूजा, 2.5 करोड़ खर्च करती थी.

इसी के साथ उन्होंने ये भी जानकारी दी कि अबकी बार 1100 जगह छठ पूजा मनाई जाएगी और 25 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. छठ पूजा बड़े स्तर पर मनाने के लिए. इस बार बहुत सारी तैयारी की है क्योंकि 2 साल से लोग घर में बंद थे और बड़े स्तर पर छठ पूजा नहीं मनाई जा रही थी. साथ ही सुरक्षा पुख्ता करने के लिए दिल्ली पुलिस पूरा सहयोग करेगी और जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे.

Advertisement